दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पानी के बकाया बिल वालों के लिए एक स्कीम लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि लोग वन टाइम सेटलमेंट के जरिए पानी का बिल भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 11.7 लाख लोगों पर पानी का बिल बकाया है।
दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के बकाया बिलों की वसूली के लिए ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ की घोषणा की है। इसके तहत, लोग अपने बकाया पानी के बिल को चुक्ता कर सकेंगे। केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कई कारणों से लोग पानी के बिल का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहे हैं। वर्तमान में दिल्ली में 27.6 लाख घरेलू मीटर हैं, जिनमें से 11.7 लाख मीटरों के बिल बकाया है। इन बकाया बिलों का कुल बकाया राशि 5737 करोड़ रुपये है। इस स्थिति में, लोग इस सेटलमेंट स्कीम के अंतर्गत अपने पानी के बिल का भुगतान कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार यह स्कीम लागू करने के साथ आई है। इसके तहत, जिन लोगों की दो या उससे अधिक ओके रीडिंग है, उनके बिल की रीडिंग को मासिक हिसाब से बाँटा जाएगा। वहीं, जिन लोगों की एक या उससे कम ओके रीडिंग होगी, उनके पड़ोसी के बिल के आधार पर उनका बिल तय किया जाएगा। इस तरीके से, 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल शून्य हो जाएंगे और लगभग 1 लाख 50 हजार के बिल कम होंगे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस स्कीम को 1 अगस्त से लागू करने की घोषणा की है। लोगों को तीन महीने का समय दिया जाएगा, जिसके दौरान वे नए बिल का भुगतान करेंगे। इसका फायदा उन्हें मिलेगा। यदि उन्होंने नए बिल का भुगतान नहीं किया तो उन्हें इस सेटलमेंट स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस स्कीम का फायदा उठाएं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, “दिल्ली में पानी के बिलों को ठीक करने के लिए हम एक ‘वन टाइम सेटलमेंट योजना’ ला रहे हैं। जिन लोगों के बिल में त्रुटि है, ग़लत मीटर रीडिंग हुई है, उन सभी उपभोक्ताओं के बिल सही किए जाएंगे। इस सेटलमेंट स्कीम का लाभ लगभग 11.7 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनमें से सात लाख उपभोक्ताओं ने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी का उपयोग किया है और उनके बिल शून्य हो जाएंगे।”