कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। CUET PG की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हो चुकी है। एग्जाम देने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और exams.nta.ac पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरके एग्जाम का शुल्क जमा करके एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। स्टूडेंट्स फॉर्म भरते समय इस बात का ध्यान रखे कि कॉन्टेक्ट डिटेल्स सही हो। क्योंकि परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी इन्ही माध्यमों से आपतक पहुंचेगी। ये एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट के तौर पर लिया जाता है।
CUET PG एग्जाम- मार्च में होगा
इस परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सुधारने का मौका 3 फरवरी से 5 फरवरी तक मिलेगा। एग्जाम का एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध होंगे।
परीक्षा के विषय में ध्यान देने वाली बातें
ये एग्जाम 157 विषयों में आयोजित की जाएगी। यह 312 शहरों में होगी जिसमें 27 अंतरराष्ट्रीय स्थान भी शामिल हैं। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होगा। अगर आवेदन में प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो उम्मीदवार NTA की हेल्पलाइन नंबर 40759000/011-69227700 या ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं। ईमेल helpdesk-cuetpg@nta.ac.in से संपर्क कर सकते हैं। आपको बता दें कि NTA की वेबसाइट पर नियमित अपडेट जारी किए जाएंगे। इसलिए वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखे।