कुशीनगर, यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री ने खड्डा में नवनिर्मित तहसील का उद्घाटन किया I
इस दौरान सीएम ने 451 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और जिले में जल्द ही एग्रीकल्चर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यायल की शुरुआत करने की बात कही, सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अब माफिया पर नहीं, महोत्सव पर भरोसा करता है I आप देख रहे हैं कि पहले कोई त्योहार होता था तो बड़ी हलचल मचती थी I अब रामनवमी और रमजान एक साथ चल रहे हैं, लेकिन किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं है, कोई उपद्रव नहीं हो रहा है I पहले बात-बात पर उपद्रव शुरू कर दिया जाता था और प्रशासन सिर्फ देखता रहता था I अब यूपी में ऐसा नहीं हो रहा, योगी आदित्यनाथ ने कहा ये बुद्ध की स्थली है, यहां देश विदेश से लोग आते हैं I
कुशीनगर के लोगों का एयरपोर्ट एक सपना था, जिसके बाद हमारी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया, जिससे दुनिया भर में कुशीनगर को एक अलग पहचान मिले I हमारी सरकार ने यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाया, अब तो इसमें विमान उड़ान भी भरने लगे हैं I उन्होंने कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र में इंसेफेलाइटिस सबसे बड़ी बीमारी थी, सैकड़ों लोगों की बिना इलाज के या कम संसाधनों के चलते मौत हो जती थी, लेकिन हमारी सरकार ने कुशीनगर से इंसेफेलाइटिस से मुक्ति दिलाई I यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, विकास की योजनाओं में हर क्षेत्र में बराबर का ध्यान दिया जा रहा है I