दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में एक दिन पहले कालका जी विधानसभा में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर मारपीट और कैश बांटने का आरोप लगाया है। हंगामे के बीच आधी रात को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गोविंदपुरी थाने पहुंचीं। आतिशी ने पुलिस में शिकायत की, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झुग्गीवालों को धमकाने का आरोप लगाया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने जांच शुरू कर दी है और दो केस दर्ज किए हैं। दोनों ही मामले आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े हैं।
आतशी के खिलाफ एक केस दर्ज
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। आतिशी पर आरोप है कि वो गाड़ियों में अपने 50-60 समर्थकों के साथ फतेह सिंह मार्ग पहुंची थी। पुलिस ने जब उनसे वहां से जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। चुनाव आयोग की शिकायत पर आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरा मामला उनके समर्थकों के खिलाफ हुआ है। ये मामला सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमले को लेकर दर्ज किया गया है।
एक वीडियो में आतिशी समर्थक सागर मेहता को पुलिसवाले को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाला उसका वीडियो बना रहा था तभी आतिशी के साथ रहने वाले दो लड़कों में एक सागर ने वीडियो बना रहे पुलिस वाले को थप्पड़ मार दिया। वहीं रमेश बिधू़ड़ी के भतीजे मनीष बिधूड़ी पर रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एक गाड़ी में संदिग्ध सामान लेकर जाने की बात कही जा रही थी लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला।