सीएम योगी का प्रतापगढ़ को तोहफा, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

प्रतापगढ़, यूपी: पूर्वांचल के जिले प्रतापगढ़ को 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिली है, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। उन्होंने यह घोषणा बनवारीकाछ क्षेत्र सुखपालनगर के पास स्थित बनवारीकाछ में आयोजित कार्यक्रम में की। इस कार्यक्रम में मंत्री नितिन गडकरी के साथ योगी आदित्यनाथ ने सहभागिता दी।

सीएम योगी ने कहा कि बेल्हा क्षेत्र में उनके कार्यकाल में विकास की नई ऊँचाइयों को हासिल किया गया है। उन्होंने जोर दिया कि प्रतापगढ़ का विकास तेजी से हो रहा है और ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था कि यहां मेडिकल कॉलेज स्थापित होगा। प्रतापगढ़ की आंवले ने देश और विदेश में नया पहचान हासिल की है। आंवले के उत्पाद विदेशों तक भेजे जा रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में विकास और कनेक्टिविटी के मामले में काम तेजी से चल रहा है। उत्तर प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है और हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण भी हो रहा है। प्रतापगढ़ को विकास परियोजनाओं से जोड़कर लोगों को कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा रही है। सीएम ने बताया कि सई नदी पर नए पुल का निर्माण होगा, जिससे लोगों को बहुत लाभ होगा। चिलबिला से जगदीशपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण भी हो रहा है। यह पांच नेशनल हाइवे से कनेक्टिविटी को सुविधाजनक बनाएगा। सीएम ने कहा कि नई परियोजनाओं के द्वारा प्रतापगढ़ से अयोध्या की यात्रा आसान होगी।

सीएम योगी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के बारे में बताया, जिसने प्रदेश की छवि बदल दी है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से काम हो रहा है। महाकुंभ के बारे में भी चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि 2025 में होने वाला महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र की योजनाओं के तहत 54 लाख गरीबों को आवास प्रदान किया गया है। उन्होंने केंद्र के 9 सालों के विकास को भी संबोधित किया और कहा कि विश्व स्तर पर भारत को पहचान मिली है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और 9 सालों में नये भारत का निर्माण हुआ है। देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में जी-20 की बैठक भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *