सीएम योगी का किसानों को सौगात, वृहद संतृप्तिकरण अभियान का किया शुभारंभ

लखनऊ, यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है I मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वृहद संतृप्तीकरण अभियान का शुभारंभ किया I

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये अभियान 10 जून तक चलेगा I इसके बाद कोई किसान ये नहीं कहेगा कि पात्र होने के बाद उसको सम्मान निधि नहीं मिली, तकनीक भ्रष्टाचार पर तो प्रहार करती है साथ ही पात्रों को भी किस तरह लाभ पहुंचाती है ये कार्यक्रम उसका उदाहरण बनेगा I उन्होंने आगे कहा कि 55 हजार ग्राम पंचायतों में ये अभियान चलाया जाएगा, हर गांव में कृषि विभाग राजस्व बैंक और अन्य सभी संबंधित विभागों की टीम शिविर लगाएगी, जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आधार वेरिफिकेशन के साथ-साथ निधि सत्यापन का काम भी होगा I इस अभियान के तहत घर-घर जाकर ऐसे किसानों की सूची तैयार की जाएगी, जो किसी कारण से किसान म्मान निधि कनहीं पा रहे हैं I इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को गांव-गांव भेजा जाएगा।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 प्रति वर्ष की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है I उन्होंने कहा कि किसान और श्रमिक किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा हो सकते हैं, ये वर्ष 2014 के बाद पहली बार लोगों ने देखा, हर व्यक्ति जहां अपने स्वास्थ्य की जांच कराता है वहीं धरती मां के स्वास्थ्य की जांच भी होनी चाहिए, ये प्रधानमंत्री मोदी ने बताया और उन्होंने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड बनाने का अभियान शुरू कराया I

इस मौके पर सीएम ने कृषि विभाग के दर्शन पोर्टल का भी शुभारंभ किया, आपदा से फसल बर्बाद होने पर पहले किसान बर्बाद हो जाते थे पर अब उनको फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाता है I प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 22 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि की सिंचाई की व्यवस्था दी गई, किसानों की आय दोगुनी करने के अभियान के तहत एमएसपी की घोषणा की गई। जहां धान और गेहूं के साथ दलहन और तिलहन की फसलों का भी एमएसपी दिया गया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *