CM योगी बोले,”काशी और अयोध्‍या के बाद अब नैमिषारण्य की बारी”, निकाय चुनाव किसी देवासुर संग्राम से कम नहीं

सीतापुर, यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रहे है I सीएम योगी लगातार प्रदेश के हर जिले में जाकर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे है और जनता से बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देकर उन्हें जिताने की अपील कर रहे है I

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में पहुंचे.यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि काशी चमक चुकी है, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है I मथुरा-वृंदावन के कायाकल्प का काम चल रहा है, अब नैमिषारण्य की बारी है I काशी विश्वनाथ धाम की तरह ही नैमिषारण्य का कायाकल्प होने के बाद यहां धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, जिससे हर सेक्टर में रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर पैदा होंगे I नैमिषारण्य हमारे वैदिक ज्ञान की धरोहर है, हर भारतीयों को इसपर गर्व है, डबल इंजन की सरकार ने तय किया है कि जैसे काशी विश्वनाथ धाम का पुनरोद्धार हुआ है, वैसे ही नैमिषारण्य का भी होगा I

उन्होंने यूपी में हो रहे नगर निकाय चुनाव को देवासुर संग्राम बताते हुए कहा कि कभी इसी नैमिषारण्य की भूमि से महर्षि दधीचि ने दैवीय शक्तियों के विजय के लिए अपनी अस्थियां वज्र बनाने के लिए दी थीं I ये समय भी इस चुनाव में दानव रूपी भ्रष्टाचारियों, दुराचारियों, माफिया और अपराधियों को सबक सिखाने का है I

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले नौ साल में देश की तस्वीर बदल चुकी है I नौ साल पहले भारत को लोग संदेह की निगाह से देखते थे, आज परिवर्तन किसी से छिपा नहीं है I भारत के लोगों को पूरी दुनिया में सम्मान मिल रहा है. दुनिया में कहीं भी संकट आता है तो सभी भारत की ओर देखते हैं I जो काम आजादी के बाद नहीं हुआ, वो बीते 9 साल में हुआ है I गरीबों को आवास, शौचालय, आयुष्मान योजना, फ्री राशन की सुविधा, फ्री कोरोना वैक्सीन का लाभ मिला है I एक तरफ गरीब कल्याण की योजना बिना भेदभाव के पहुंच रही हैं, हाईवे और एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, एयरपोर्ट, आईआईटी और एम्स का निर्माण हो रहा है, तो वहीं गऊ और विरासत का सम्मान भी हो रहा है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *