जनता दरबार में सीएम योगी ने सुनी समस्याएं, CM योगी के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर में शुरू हुई श्रीमद्भागवत

गोरखपुर, यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे पर है I दौरे के दूसरे के दिन योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दरबार लगाया I

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज में आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द शासन में भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिए I उन्होंने कहा है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज बेहतरीन अस्पतालों में कराया जाएगा, इसके लिए मरीज की कमजोर आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बनेगी Iइस दौरान सीएम योगी ने जनता दरबार में आए लोगों की समस्याएं सुनीं और निराकरण का भरोसा दिया I

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मानसरोवर मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने रुद्राभिषेक किया.इसके बाद सीएम योगी ने नवदेव विग्रहों के रथ और कलश यात्रा को मानसरोवर मंदिर से रवाना किया, जो गोरखनाथ मंदिर में जाकर संपन्न हुई I यात्रा के समाप्त होने के बाद दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में श्रीमद्भागवत महापुराण और यज्ञ का शुभारंभ हुआ I

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे, बता दें कि 15 मई से 21 मई तक श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन भी गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला में होगा I इसमें रोजाना सुबह आठ बजे से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से पांच बजे तक अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान होंगे I यज्ञाचार्य की भूमिका का निर्वहन मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित रामानुज त्रिपाठी वैदिक करेंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *