चिकमंगलूर, कर्नाटक: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार जोरों पर है I हाल में जारी हुए घोषणापत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन के वादे पर इस पर फुल सियासत जारी है I भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को बढ़-चढ़कर उठा रही है I
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता इस मुद्दे पर कांग्रेस घेर रहे और जमकर निशाना साध रहे है I इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत चिकमंगलूर पहुंचे I जहां पर उन्होंने एक जनसभा में जनता को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा I
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्हें एक भारत श्रेष्ट भारत अच्छा नहीं लगता वे PFI जैसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं I राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं I बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है, ये ठीक नहीं है I
सीएम योगी ने जनसभा में जय बजरंगबली के नारे भी लगवाए, उन्होंने दावा किया कि जब कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सरकार सत्ता में थी, तो पीएफआई को प्रोत्साहन मिला लेकिन, ‘डबल इंजन सरकार’ के कारण शांति, सद्भाव और सुरक्षा है I जैसे उत्तर प्रदेश एक शांतिपूर्ण राज्य बन गया है, कर्नाटक में डबल इंजन सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर उसकी रीढ़ तोड़ने की कोशिश की I
सीएम योगी ने इस दौरान कर्नाटक की जनता को अयोध्या आने कि लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश और कर्नाटक में आपसी संबंध कई मायनों में महत्वपूर्ण है I अयोध्या में प्रभू राम के भव्य मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है I आज मैं यहां आप सभी के लिए निमंत्रण लेकर आया हूं, जनवरी 2024 में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा I प्रभू राम का ये सेवक यूपी देश में आपके भव्य स्वागत के लिए आपका इंतजार करेगा I