किसान कल्याण महाकुंभ कार्यक्रम कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने की शिरकत, सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में ट्रांसफर की राशि

एमपी के सीएम की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विकास के साथ ही किसान गरीब बेटियों आदि सभी के लिए चमत्कारिक काम कर रहे हैं। वे जनता के लिए तहे दिल से कार्य कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले के मोहनपुरा में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दोनों ने पारंपरिक पगड़ी पहनी। दोनों ने मिलकर सिंगल क्लिक से 70 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत फसल बीमा के 2900 करोड़, ब्याजमाफी के 2100 करोड़ और किसान सम्मान निधि के 1400 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ सिंह ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, और हम ब्याज की गठरी उतार रहे हैं। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 हजार बढ़ाए। जिसके बाद अब किसानों को 6 हजार केंद्र और 6 हजार राज्य सरकार के मिलेंगे। पहले प्रदेश सरकार 4 हजार रुपये हर साल देती थी। सीएम ने कहा कि हर गांव में लाडली बहना सेना बनाएंगे। किसानों और बहनों को आगे लाएंगे।

सीएम ने ये भी घोषणा की कि लाडली बहना योजना में ट्रैक्टर वाले परिवार को भी एक हजार रुपये देंगे। इस दौरान नहरों और जलजीवन मिशन का भी लोकार्पण किया। बता दें कि राजगढ़ जिले में मोहनपुरा और कुंडालिया सिंचाई परियोजनाओं से डलने वाली भूमिगत दाबयुक्त नहरों और समूह जलजीवन मिशन का भूमिपूजन पांच साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अब नहरों से अधिकांश हिस्सों में सिंचाई शुरू हो चुकी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में विपक्षी कांग्रेस और राहुल, प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला। राजनाथ ने कहा कि कुछ लोग मौसमी हिन्दू बन रहे हैं। चुनाव के लिए नर्मदा जी का पूजन कर रहे हैं। पहले हम भगवान राम, हनुमान का नाम लेते थे तो इन पर पहाड़ टूटता था। राम मंदिर मामले में मप्र की सुंदरलाल पटवा सरकार को बर्खास्त किया था। राजनाथ ने सुरक्षा के मोर्चे पर देशविरोधी ताकतों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हमें छेड़ा तो हम इस पार भी मार सकते हैं और जरूरत पड़ी तो उस पार जाकर भी मार सकते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि आयोजन को देखकर लग रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने उत्कृष्ट और उत्तम कार्य किया है, जिससे मैं गद्गद हो गया हूँ। शिवराज सिंह करिश्माई व्यक्तित्व हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *