देहरादून, हरिद्वार,उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून सचिवालय में पालना केंद्र का उद्घाटन किया I इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी मौजूद रहीं I
आपको बता दें कि सचिवालय में महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग ने पालना केंद्र तैयार किया है I सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी अपने बच्चों को इस पालना केंद्र में ड्यूटी के दौरान छोड़ सकेंगे I मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को पालना केंद्र तैयार करने पर बधाई दी I
साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बच्चे परिजनों के करीब रहेंगे और व्यस्त भी रहेंगे I इससे सचिवालय का कामकाज और बेहतर होगा I मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकारी जमीनों पर हुए धार्मिक अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं I मुख्यमंत्री कई मंचों से धार्मिक अतिक्रमण को खुद “लैंड जेहाद” बता चुके हैं, अप्रैल महीने में एक सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि हमने तय किया है उत्तराखंड के अंदर “लैंड जिहाद” के नाम पर, “मजार जिहाद” के नाम पर हम किसी कीमत पर अतिक्रमण नहीं होने देंगे I उसे हर कीमत पर रोकेंगे, जिसका काम जारी है I
सीएम धामी ने एक बार फिर से कहा कि जिसने भी अवैध अतिक्रमण किया उसे हटा ले, नहीं तो प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है I इस कार्यक्रम के बाद सीएम धामी धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे, जहां हरि सेवा आश्रम में भागवत कथा का आयोजन किया गया I इस कथा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर किया, भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने जी-20 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया I
सीएम धामी ने कहा कि पहले जी-20 की बैठक बड़े-बड़े स्थानों पर होतीं थीं, लेकिन अब देश के छोटे-छोटे राज्यों में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है I उत्तराखंड को भी जी-20 की 3 बैठकों का आयोजन करने का सौभाग्य मिला है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में तीनों बैठक होने के साथ ही यहां की संस्कृति और विशेषताएं दुनिया के बाकी देशों तक पहुंचेंगी I