सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की जनता से अपील, विकास की गंगा बचाने के लिए भाजपा को वोट देना जरूरी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता से 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को सुनने की अपील की है I

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी मन की बात के कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बात करते है I साथ ही देश में जमीनी स्तर पर मानव सेवा के लिए काम करने वाले लोगों का हौंसला भी बढ़ाते है I दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ आगामी रविवार, 30 अप्रैल को अपने सौ एपिसोड पूरे करने जा रहा है Iइस मौके पर सरकार ने इस कार्यक्रम से निकले निचोड़, इसके जमीनी प्रभाव और समाज में आए बदलाव को रेखांकित करने की योजना बनाई है, सूचना-प्रसारण मंत्रालय की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया जा रहा है I

यह सम्मेलन प्रसार भारती के बैनर तले होने वाले इस सम्मेलन का उद्धाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जबकि समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे I पूरे दिन चलने वाले सम्मेलन में मनोरंजन, फिल्म, खेल, समाज को कुछ देने वाली तमाम हस्तियां भी हिस्सा लेंगी I इसमें ‘मन की बात’ पर आधारित दो किताबों का लोकार्पण होगा I साथ ही, एक सिक्का और टिकट भी जारी किया जाएगा.आपको बता दें कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी.तो वहीं दसूरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह युद्ध से जूझ रहे सूडान में फंसे राज्य के 10 लोगों की सुरक्षित वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार व्यक्त किया है I

धामी ने कहा कि केंद्र सरकार सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है.उन्होंने कहा कि वो लगातार केंद्र के संपर्क में हैं और उन्हें उम्मीद है कि राज्य के और जो लोग सूडान में फंसे हैं, वे भी जल्दी वापस आ जाएंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *