CM हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ी! ED के समन् मे देरी; जानें पूरा मामला

CM Hemant Soren News: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से संबंधित एक मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ईडी (ED) के सातवें समन का भी कोई जवाब नहीं दिया है।

ईडी ने उससे पूछताछ के लिए दो दिनों के भीतर जगह, तिथि और समय बताने को कहा था। ईडी ने उन्हें 29 दिसंबर को ही सातवां समन किया था, और ईडी का दो दिनों का वक्त भी समाप्त हो गया है।

सवालों का अब तक कोई जवाब नहीं 

अधिकारी विचार कर रहे हैं कि ईडी ने सीएम से आने वाले सवालों का अब तक कोई जवाब क्यों नहीं दिया है। ईडी ने सीएम को बताया था कि उससे इस मामले में सात दिनों के भीतर पूछताछ करनी है। अब सात दिन पूरे होने में भी चंद दिन शेष हैं, और इस समय के बाद ईडी को कठिन कदम उठाने का अधिकार है।

ईडी ने सातवें समन में स्पष्ट किया था कि यदि इस बार भी मुख्यमंत्री सोरेन समन की अवहेलना करें, तो इसे समझा जाएगा कि उन्होंने जानबूझकर समन की अवहेलना की है। इस स्थिति में ईडी को प्राधिकृत प्रवृत्तियों के तहत कार्रवाई करने का अधिकार है।

जमीन घोटाला मामले में होनी है पूछताछ

ईडी ने सातवें समन में यह भी स्पष्ट किया है कि उन्हें मुख्यमंत्री से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करनी है। ईडी ने स्पष्ट किया है कि बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के ठिकाने से बरामद जमीन के दस्तावेज, जब्त मोबाइल के डेटा विश्लेषण से यह तय हो गया है। फिलहाल, मुख्यमंत्री से इस मामले में पूछताछ करवाना आवश्यक है, और जमीन से संबंधित कुछ मामलों में ईडी उनका पक्ष लेना अनिवार्य मानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *