संभाग स्तरीय किसान महोत्सव में शामिल हुए सीएम गहलोत, बीजेपी पर सीएम ने जमकर साधा निशाना


संभाग स्तरीय किसान महोत्सव में शामिल हुए सीएम गहलोत ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां, बीजेपी पर सीएम ने जमकर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क।

उदयपुर, राजस्थान: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय उदयपुर के दौरे पर रहे। यहां पर सीएम ने संभाग स्तरीय किसान महोत्सव में हिस्सा लिया। सीएम गहलोत ने राजस्थान को कई सौगातें दीं। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज राजस्थान में 60 कृषि कॉलेज हो गए, हमने 4 साल में 42 एग्रीकल्चर कॉलेज खोल दिए।

इस दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर वॉर किया। सीएम ने कहा हम गायों के लिए तीन हजार करोड़ अनुदान दे रहे हैं, जबकि बीजेपी ने केवल 500 करोड़ अनुदान दिया। लंपी रोग से गाएं मरीं, फिर भी हमारी सरकार ने 40 हजार प्रति पशु पैसा दिया। केंद्र 6 हजार रुपए देते हैं तीन किश्तों में और पीएम वाहवाही लूट रहे हैं। पूरे साल में 3 हजार करोड़ रुपए देते हैं, जबकि हम किसानों को 42 हजार करोड़ देते हैं। हम 1800 रुपए की बिजली फ्री देते हैं, 90 पैसे के भाव से है, ये तो पूरे साल का आंकड़ा तो ज्यादा है। किसानों की असली सेवा राजस्थान सरकार कर रही है, जबकि मोदी सरकार जबरदस्ती वाहवाही लूट रही है।

मोदी सरकार तो किसानों के लिए MSP का कानून तक नहीं बना पाई। सीएम बोले कि आप क्यों नहीं कानून बनाते हो? आप तो किसानों के लिए काले कानून बनाते हो। इसलिए मैं कहना चाहूंगा, कि इनकी कथनी और करनी में अंतर है। इनका चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। सीएम ने कहा कि बीजेपी वाले अब आप लोगों के बीच आएंगे। मैं आपको कहूंगा, आप कृपा करके इन बातों का ध्यान रखें। क्योंकि आप ही माय-बाप हो। आप जिसको चाहोगे वो राज करेगा। इसके लिए अलग कैटेगरी बनाई गई है। पहले शुरुआत 25 जुलाई से होगी। इसके बाद प्रदेश की सभी महिलाओं को स्मार्ट फोन मिलेंगे। सीएम ने आगे कहा कि अगर आपका मूड अच्छा है और कोई नेता हाथ हिलाता है, तो आप भी हाथ हिलाकर जवाब देते हो और अगर जनता का मूड नहीं है, तो हमारे हाथ हिलाने पर सामने वाला व्यक्ति पीछे देख लेता है। इस बार आप खूब हाथ हिला रहे हो।

सीएम ने कहा कि उदयपुर में नई फल सब्जी मंडी खुलेगी, 100 बीघा जमीन पर 50 करोड़ की लागत से। इसके बाद उदयपुर में सीताफल, आम और औषधीय पौधों के लिए तीन सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाए जाएंगे।

यहां उपलब्ध जानकारी केवल उदयपुर के दौरे के बारे में हैं और अन्य राजस्थान सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आपको स्थानीय समाचार या आधिकारिक सरकारी स्रोतों का उपयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *