मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा निदेशालय, ननूरखेड़ा में अमर उजाला द्वारा आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान’ कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं के 108 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को भविष्य के कर्णधार बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में अमर उजाला द्वारा आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान’ कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 108 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के 2871 विद्यालयों में मिड डे मील योजना के तहत भोजन बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक विद्यालय को दो गैस सिलिंडर और एक चूल्हा प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस योजना पर लगभग 2 करोड़ 15 लाख रुपये का खर्च आएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ये मेधावी छात्र-छात्राएं हमारे भविष्य के कर्णधार हैं, जो आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि ‘मेधावी छात्र सम्मान’ जैसे कार्यक्रम छात्रों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी मेहनत और प्रतिभा को सराहते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि देश और राज्य का भविष्य हमारे युवाओं और विद्यार्थियों के हाथों में है। इन मेधावी छात्रों ने अपनी प्रतिभा से न केवल अपने परिजनों और विद्यालयों को बल्कि शिक्षकों और सरकार को भी गर्वित किया है।