मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में जी 20 बैठक की आयोजन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने इस माह के अंत में रामनगर में होने वाली जी 20 की पहली बैठक की सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में शुरू हो रही G 20 की दूसरी बैठक को लेकर बयान दिया I सीएम धामी ने G 20 की तीन महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखंड को देने के लिए पीएम का आभार जताया और कहा कि G 20 की पहली बैठक रामनगर में हुई, जबकि 25 मई को ऋषिकेश में दूसरी बैठक शुरू होगी, जिसकी तैयारी जोरों पर है I
G 20 की बैठक से उत्तराखंड की संस्कृति और जीवन को दुनिया जानेगी I बता दें कि उत्तराखंड के रामनगर ने 28-30 मार्च से G20 सम्मेलन की मेजबानी की थी I रामनगर में तीन दिवसीय G20 बैठक में 70 विदेशी मेहमानों और 30 भारतीय अधिकारियों की भागीदारी देखी गई I
बैठक के दौरान, रामनगर ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक और सभ्यतागत विरासत को प्रदर्शित किया, जिसमें सड़कों और स्थल को पारंपरिक चित्रों से सजाया गया और पारंपरिक कला रूपों का आयोजन किया गया I तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में अवैध अतिक्रमण पर कहा कि हमने कहा था कि जिसने भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है, वो खुद ही उसे हटा ले,नहीं तो प्रशासन उसे हटाने का काम करेगा..प्रदेश में अतिक्रमण हटाने का काम लगातार जारी है और ये काम तब तक जारी रहेगा, जबतक पूरे राज्य में सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण नहीं हटता है I
उधर प्रदेश में जारी चारधाम यात्रा पर भी सीएम धामी ने बयान देते हुए कहा कि पिछले साल लगभग 50 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने चार धाम यात्रा की थी, इस बार एक महीने की यात्रा में ही रिकॉर्ड बन चुका है, ज्यादा श्रद्धालु यात्रा के लिए आ रहे हैं I
इस दौरान सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध भी किया और कहा कि “श्रद्धालु एक बार मौसम का पूर्वानुमान ले और मौसम के मुताबिक ही अपनी यात्रा करें I पुष्कर सिंह धामी ने जल्द ही राज्य को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को लेकर कहा कि जब से पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है तब से उत्तराखंड को कई सौगातें मिली हैं I उसी सौगात की कड़ी में वंदे भारत जुड़ गया है, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं I”