मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चैक में आयोजित राम कथा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के मुखारबिन्द से राम कथा का वर्णन दार्शनिक है, अतुलनीय है तथा साक्षात प्रभु राम के आशीर्वाद के समान है।
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक में आयोजित श्री राम कथा में शामिल हुए I मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद लिया I
मुख्यमंत्री ने कहा कि जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी के मुख से राम कथा का वर्णन दार्शनिक है, अतुलनीय है तथा साक्षात प्रभु राम के आशीर्वाद के समान है I मुख्यमंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का पावन जीवन चरित्र समूची मानवता के लिए दिग्दर्शन है, प्रेरणा एवं प्रकाश है I उनके जीवन से हम सबको विषम परिस्थितियों में जूझने की प्रेरणा मिलती है I ये हम सबका सौभाग्य है कि स्वामी जी के मुखारबिन्द से हमें श्री राम कथा श्रवण का आनंद प्राप्त हो रहा है और ये वर्तमान पीढ़ी का भी सौभाग्य है कि वो श्रीराम कथा श्रवण की परंपरा से जुड़ रही है I
उन्होंने कहा कि स्वामी जी धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान के माध्यम से दीन दुखियों, दिव्यांगों एवं विद्यार्थियों की सेवा करने के साथ शिक्षा प्रदान करने कार्य कर रहे हैं I इस दौरान सीएम धामी ने राज्य में अतिक्रमण के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर बयान दिया और कहा कि हमने पहले कहा था कि सरकारी जमीनों पर जो अतिक्रमण है, उसे हटा लें,नहीं तो सरकार की कार्रवाई तो जारी ही है I
तो वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, हमारा प्रदेश दो देशों की अन्तराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा है I गंगा, यमुना का उद्गम स्थल और धर्म, आध्यात्म एवं संस्कृति का केंद है I देवभूमि का मूल स्वरूप बना रहे इसके लिये राज्य में समान नागरिक संहिता हमारे राज्य की जरूरत थी I इसके लिये कमेटी का गठन किया गया, कमेटी की तरफ से जून तक इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाएगा I इसके बाद राज्य में इसे लागू किया जाएगा..ये किसी के खिलाफ नहीं है I