सीएम भूपेश बघेल पहुंचे ईदगाह, अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस कार्यक्रम में भी हुए शामिल

रायपुर, छत्तीसगढ़: ईद का त्यौहार देशभर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है I छत्तीसगढ़ के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में आज नमाज अदा की गई I इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में ईदगाह पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दी, साथ ही लोगों के गले मिलकर उन्हें शांति और सौहार्द के इस त्यौहार की शुभकामनाएं दी, इस मौके पर सीएम बघेल ने जनता को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की भी शुभकामनाएं दी I

इस दौरान भूपेश बघेल ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई समन पर भी बयान दिया और कहा कि ये तो होना ही था I जो भी सच बोलता है, उसके साथ यहीं होगा है I तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए I

इस दौरान मुख्यमंत्री गांव की माटी, देवी-देवताओं और ठाकुर देव की पूजा की और राज्यवासियों के धन धान्य से भरे रहने की कामना की I आपको बता दें कि रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में माटी पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था I जिसमें मुख्यमंत्री ने बीज बुवाई संस्कार के तहत लौकी, सेम, तोरई के बीज बोए I मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गौ माता को चारा खिलाया और धान की कोठी से बीज लाकर पूजा की I साथ ही अच्छी फसल के लिए धरती मैया से कामना की, इस दौरान भूपेश बघेल ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *