सीएम भूपेश बघेल ने शहीद की अर्थी को दिया कंधा, दंतेवाड़ा शहीदों को दी गई अंतिम विदाई

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा में शहीद हुए DRG के 10 जवान समेत गाड़ी के ड्राइवर को अंतिम विदाई दी गई I शहीदों को श्रद्धांजलि देने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा की पुलिस लाइन में पहुंचे, यहां सीएम बघेल ने जवानों को श्रद्धांजलि दी, इसके साथ-साथ सीएम भूपेश ने शहीद जवानों के अर्थी को कंधा भी दिया I

इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे.शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की I सीएम बघेल ने रोते-बिलखते परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनका ढांढस बंधाया है I मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी I उन्होंने कहा कि नक्सलियों को ज्यादा नुकसान होगा, ये घटना नक्सलियों की हताशा को बता रही है I

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि अब नक्सलवाद समाप्ति की तरफ है.शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर भी पहुंचे, उन्होंने शहीद के परिजनों के साथ जवानों को शहादत को नमन किया ओम माथुर ने शहीद के परिजनों से भी मुलाकात की, ओम माथुर ने सीएम भूपेश बघेल से भी मुलाकात की I इस दौरान दोनों नेता आपस में चर्चा करते दिखे I

आपको बता दें कि नक्सली हमले की जानकारी मिलने के बाद ओम माथुर ने अपनी सभी प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे Iओम माथुर के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश महामंत्री केदार कश्य भी मौजूद थे I शहीद जवानों में जोगा सोढ़ी पोलमपल्ली सुकमा, मुन्ना कड़ती तुमनार दंतेवाड़ा, संतोष तामो भांसी दंतेवाड़ा, दुलगो मंडावी कटेकल्याण दंतेवाड़ा,लखमू राम मड़कामी भैरमगढ़ बीजापुर, जोगा कवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, हरिराम कटेकल्याण दंतेवाड़ा, जयराम पोडियाम कटेकल्याण दंतेवाड़ा, जगदीश कुमार कोवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, राजू राम करटम कटेकल्याण दंतेवाड़ा और वाहन चालक धनीराम यादव गीदम दंतेवाड़ा है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *