मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए शिवराज सिंह चौहान, बोले”यह योजना महज योजना नहीं बल्कि दिल की थी तड़प”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को प्रवास के दौरान जिले के रामनगर में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। जहां सीएम के रामनगर आगमन से उत्साहित लाडलियां उन्हें हैलीपैड से स्कूटी स्क्वाड के साथ स्कार्टिंग करते हुए सभा स्थल तक लाईं, जहां लाडलियों ने शिवराज को बघेली भाषा मे लिखी धन्यवाद पाती से भरी टोकरी भी सौंपी। यहां मिले स्नेह से अभिभूत मुख्यमंत्री ने रैंप पर जा कर लाडलियों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान सीएम ने हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए और जिले को 287 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी।

देवास, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहन सम्मेलन और मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत की I

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वहां मौजूद महिलाओं पर फूलों की बारिश की और उनके लिए गाना भी गाया I इसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने उन्हें सरकार की योजनाओं के बारें में जानकादी और कहा कि पहले बेटियों को विवाह के समय 49 हजार मिलते थे, लेकिन अब हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की ये राशि 51 हजार कर दी है I

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही युवाओं के लिए ऐलान की गई नई योजना ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ से जनता को अवगत कराया I सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले के विभिन्न गांवों में लैंड पुलिंग के माध्यम से किसानों जमीन लेने संबंधी योजना निरस्त करने की घोषणा की I उन्होंने कलेक्टर एसपी को मंच पर खड़ा किया और बहनों के बीच से ही बोले कि डंडा उठाओ, अवैध शराब का धंधा, अहाते नहीं चलेंगे I बैठकर शराब पिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करो, गांव में भी अवैध शराब पर कार्रवाई करो I

उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी, लाडली बहना योजना, मेधावी छात्र योजना का जिक्र भी किया I साथ ही सीखो कमाओ, नर्मदा सिंचाई परियोजना, प्रत्येक गांव में 11-11 बहनों की लाड़ली बहना सेना बनाने की बात भी कही I उन्होंने कहा कि इस साल एक लाख भर्तियां की, 15 अगस्त के बाद पुलिस और टीचरों की भर्तियां होंगी I उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके कारण किसान डिफाल्टर हुए, उन्होंने सांसद-विधायकों को नल-जल योजना की हकीकत जानने के लिए भी कहा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *