मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिले की पावन स्थली जानापाव में भगवान परशुराम लोक के निर्माण का भूमि-पूजन किया। उन्होंने भगवान परशुराम की जन्म-स्थली जानापाव की पहाड़ी तक नर्मदा जल लाने तथा रोप-वे लगाने की घोषणा भी की
जानापाव, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान परशुराम जन्मस्थली जानापाव पर आज नव निर्मित भगवान परशुराम के मंदिर का लोकार्पण किया I
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने वहां आए लोगों को संबोधित किया और कहा कि आज भगवान परशुरामजी का मंदिर दर्शनों के लिए खुला है I मेरी कामना है कि मप्र की भरपूर प्रगति और कल्याण हो सके और कोई अन्याय करे तो उसे नेस्तनाबूद कर दें I
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार भी भगवान परशुराम की तरह अन्याय को सहन नहीं करेगी I धर्म की जय हो और अधर्म का नाश हो..शिवराज ने कहा कि परशुराम लोक की कल्पना जल्दी साकार होगी I एक माह में ही इसका नक्शा बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा गया है I उन्होंने परशुराम लोक के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी और बताया कि इस पर दस करोड़ की राशि खर्च की जाएगी I
सीएम ने कहा कि यहां रोपवे भी निर्मित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को यहां आने में आसानी होगी I मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नर्मदा नदी का पानी अब जानापाव भी पहुंचेगा I इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लिया, हमने जानापाव-महेश्वर नर्मदा सिंचाई उद्वहन योजना बनाई है I
सीएम ने लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए इसकी जानकारी दी और बताया कि प्रतिभाशाली बेटियों को मामा स्कूटी देगा I प्रदेश की जनता सुखी को मामा शिवराज सुखी I उन्होंने कहा कि हम किसानों का भी पूरा ध्यान रखेंगे, इससे पहले मप्र बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने समारोह को संबोधित किया I इसके लिए पिछले 5 दिनों से यज्ञ और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जा रहा था I इसके तहत 5 दिन से यज्ञ किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री ने पूर्णाहुति दी I
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर देर रात तक तैयारियां चलती रहीं I इसमें प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी नेताओं के दौर भी होते रहे I मंदिर में चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूजन पं.राधेश्याम व्यास और यज्ञाचार्य पं.ओमप्रकाश व्यास की तरफ से किया जा रहा है I