मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया ऐलान, जल्द बनेगा भगवान परशुराम लोक

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिले की पावन स्थली जानापाव में भगवान परशुराम लोक के निर्माण का भूमि-पूजन किया। उन्होंने भगवान परशुराम की जन्म-स्थली जानापाव की पहाड़ी तक नर्मदा जल लाने तथा रोप-वे लगाने की घोषणा भी की

जानापाव, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान परशुराम जन्‍मस्‍थली जानापाव पर आज नव निर्मित भगवान परशुराम के मंदिर का लोकार्पण किया I

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने वहां आए लोगों को संबोधित किया और कहा कि आज भगवान परशुरामजी का मंदिर दर्शनों के लिए खुला है I मेरी कामना है कि मप्र की भरपूर प्रगति और कल्‍याण हो सके और कोई अन्‍याय करे तो उसे नेस्‍तनाबूद कर दें I

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार भी भगवान परशुराम की तरह अन्‍याय को सहन नहीं करेगी I धर्म की जय हो और अधर्म का नाश हो..श‍िवराज ने कहा कि परशुराम लोक की कल्‍पना जल्‍दी साकार होगी I एक माह में ही इसका नक्‍शा बनाकर स्‍वीकृति के लिए भेजा गया है I उन्‍होंने परशुराम लोक के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी और बताया कि इस पर दस करोड़ की राशि खर्च की जाएगी I

सीएम ने कहा कि यहां रोपवे भी निर्मित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को यहां आने में आसानी होगी I मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नर्मदा नदी का पानी अब जानापाव भी पहुंचेगा I इस मौके पर उन्‍होंने विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लिया, हमने जानापाव-महेश्वर नर्मदा सिंचाई उद्वहन योजना बनाई है I

सीएम ने लाड़ली बहना योजना का उल्‍लेख करते हुए इसकी जानकारी दी और बताया कि प्रतिभाशाली बेटियों को मामा स्‍कूटी देगा I प्रदेश की जनता सुखी को मामा श‍िवराज सुखी I उन्‍होंने कहा कि हम किसानों का भी पूरा ध्‍यान रखेंगे, इससे पहले मप्र बीजेपी अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने समारोह को संबोधित किया I इसके लिए पिछले 5 दिनों से यज्ञ और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जा रहा था I इसके तहत 5 दिन से यज्ञ किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री ने पूर्णाहुति दी I

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर देर रात तक तैयारियां चलती रहीं I इसमें प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी नेताओं के दौर भी होते रहे I मंदिर में चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूजन पं.राधेश्याम व्यास और यज्ञाचार्य पं.ओमप्रकाश व्यास की तरफ से किया जा रहा है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *