हनुमानगढ़, राजस्थान: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ ज़िले के रावतसर में ‘महंगाई राहत शिविर’ का उद्घाटन किया I इसके बाद एक जनसभा सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि चाहे विपक्ष मुझपर कितने पर बेतुके बयान दे, लेकिन मैं जनता की सेवा करना नहीं छोड़ूगा I मैं जनता के लिए घर भी बनांऊगा, कोई मेरे बारें में क्या बोले रहा है, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है I
इस दौरान सीएम ने जनता को नसीहत देते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं बचा है.कुछ भी बोलना गुनाह है, इसलिए अब जनता देश और प्रदेश दोनों में संभलकर सही प्रतिनिधि का चुनाव करना होगा I इस दौरान अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत पर भी पलटवार किया और कहा संजीवनी घोटाले में वह जल्दी जेल जा सकता है I
दरअसल, गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जनआक्रोश रैली में शेखावत ने सीएम और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा I गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने भाषण के आखिर में कहा कि राजस्थान में राजनीति के इस रावण अशोक गहलोत को समाप्त करना चाहते हो तो भुजाएं उठाओ I राजस्थान में राम राज्य की स्थापना के लिए संकल्प कीजिए I
उन्होंने अपने भाषण के दौरान पेपर लीक और करप्शन पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आने पर इसकी सीबीआई जांच होगी I उनके इसी बयान पर सीएम गहलोत ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी नेता मेरे बारे में अब अपशब्द कह रहे हैं I मेरे बारे में कह रहे हैं अशोक गहलोत रावण है अरे भाई तूने लूट लिया.पैसे खाकर बैठ गए, उनके मित्र जेलों में बैठे हैं, गजेंद्र सिंह भी कभी भी जेल जा सकता है, ऐसी नौबत है I