70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर 29 दिंसबर को पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन हुआ। मार्च निकालने के दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इसमें कई छात्रों को चोंट भी आई है। छात्र दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। कई दिनों से छात्र पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे थे।
BPSC छात्र मार्च सीएम आवास तक ले जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने बीच में ही उन्हें रोक दिया। जेपी गोलंबर में लगे बैरीकेडिंग को तोड़ते हुए छात्र उग्र हो गए थे। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। जिसमें कई छात्रों को चोंट भी आई। जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि देर रात तक पुलिस ने जेपी गोलंबर को खाली करा दिया।
मार्च में प्रशांत किशोर हुए शामिल
प्रदर्शन में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। प्रशांत किशोर ने छात्रों को बताया कि सरकार ने वार्ता की पहल की है और छात्रों का एक डेलीगेशन मुख्य सचिव से मुलाकात करेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आप बातचीत से संतुष्ट हुए तो ठीक नहीं तो कल फिर से प्रदर्शन जारी रखना।