BPSC अभ्यर्थियों से मिले मुख्य सचिव, शांति की अपील

बिहार लोकसेवा आयोग यानी BPSC की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन 13 दिनों से जारी है। BPSC अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 30 दिसंबर को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की। मुख्य सचिव के सामने अपनी सभी मांगों को रखा। मुख्य सचिव ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से बयान में कहा गया है कि अभ्यर्थियों के मांग पत्र की गहराई से चर्चा कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों को सुझाव दिया गया है कि वो शांति बनाए रखें।

छात्रों पर लाठीचार्ज गलत, बहकावे से बचे-चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने X पर एक पोस्ट के जरिए छात्रों से शांति की अपील की। चिराग ने कहा कि लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल का मैं कभी समर्थक नहीं रहा, पुलिस को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र सड़क पर निकले तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझा बुझाकर उनकी समस्या का निदान करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत हस्तक्षेप की अपील की है जिसके परिणास्वरूप सरकार की तरफ से मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद किया है। और जल्दी ही सकारात्मक परिणाम दिखेंगे। यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है। चिराग पासवान ने कहा कि छात्र किसी के बहकावे में न आए। यह मुद्दा युवाओं के भविष्य और बिहार के विकास से जुड़ा है। हमारी पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है कुछ राजनीतिक दल छात्रों को भटकाने का काम कर रहे हैं ये गलत है अपने राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों का इस्तेमाल गलत है।

प्रशांत किशोर का सरकार को अल्टीमेटम

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में कुछ कार्रवाई नहीं हुई तो वो आगे निर्णय लेंगे, कोर्ट भी जाएंगे। वहीं आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट ने बिहार में कई जगह चक्का जाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *