चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल हर दिन कोई ना कोई घोषणा करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। 31 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत कर दी है। इसमें मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18000 रुपये महीना मिलेंगे। इसी को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में कहा गया है कि चुनावी हिंदू केजरीवाल, जो दस साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही। जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? बीजेपी ने इस पोस्टर प्रदर्शनी में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के झूठे वादों की बात कही है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाने का दावा करने पर भी हमला बोला है।
केजरीवाल का ओपन चैलेंज
इस पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी में हिम्मत है तो केजरीवाल जी की खुली चुनौती स्वीकार करें? आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को चैलेंज किया है कि वह देश के 20 राज्यों में बीजेपी की सरकारों में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को शुरू करके दिखाएं।