केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दरभंगा में 150 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए बिहार में हो रहे मेडिकल कॉलेजों की वृद्धि का उल्लेख किया।
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दरभंगा के डीएमसीएच परिसर में 150 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की और कहा कि उनके सहयोग से बिहार में लगातार मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जनता की उंगली में बड़ी ताकत होती है। सही स्थान पर अगर उंगली दबेगी तो बिहार का विकास होगा, लेकिन गलत स्थान पर दबेगी तो विनाश निश्चित है।
जेपी नड्डा ने लालू यादव के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार में कभी अपहरण उद्योग फल-फूल रहा था, जिसमें डॉक्टरों का अपहरण आम बात थी। शाम के बाद लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था, और मंत्री के घरों में चोरी की गाड़ियां मिलती थीं। लेकिन एनडीए की सरकार बनने के बाद से बिहार में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि अब बिहार में दूसरे एम्स का निर्माण हो रहा है, जिससे राज्य को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से मिलेगा व्यापक लाभ
दरभंगा के इस नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से सिर्फ दरभंगा ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों जैसे मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया और यहां तक कि नेपाल से आने वाले मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। इस अस्पताल में 210 बेड की सुविधा है, और यहां सात प्रमुख विभाग – न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, बर्न प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी और इन्फर्टिलिटी के लिए ओपीडी सेवाएं उपलब्ध हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मरीजों को यहां इंडोर इलाज की सुविधा भी मिलने लगेगी। खासकर, दिल के मरीजों के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस कैथलैब की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे अब हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण
अपने दरभंगा दौरे के दौरान जेपी नड्डा ने प्रस्तावित एम्स निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। सांसद गोपाल ठाकुर, राज्यसभा सांसद संजय झा, डॉ. धर्मशील गुप्ता और विधायक संजय सरावगी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नड्डा ने प्रस्तावित भूमि और नक्शे का मुआयना करते हुए एम्स डायरेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उनके साथ मौजूद थे।