पूर्व सीएम रमन सिंह पर भूपेश बघेल का हमला, हताश बीजेपी नेता कर रहे सरकार को बदनाम

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह के पांच हजार करोड़ के चावल घोटाले पर बयान दिया है I उन्होंने इसे बेबुनियाद और उनकी सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र करार दिया है I

भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी नेता हताश हैं, अब उनके पास राज्य सरकार को झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने के षड्यंत्रों के अलावा कुछ नहीं बचा है I दरअसल, रमन सिंह ने लगभग 1 माह पूर्व ये आरोप लगाया कि राज्य में 5127 करोड़ का चावल घोटाला हुआ है.कभी वे कहते हैं कि घोटाला 5 से 6000 करोड़ का है.रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि राज्य को साल 2020 से साल 2022 के मध्य प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजनार्न्तगत 38 लाख टन चावल प्राप्त हुआ था, जिसमें से 15 लाख टन चावल वितरित न करने का आरोप लगाया गया था I

तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते सीएम बघेल ने आगे कहा कि देश में मोदी सरकार ने नोटबंदी भी लागू की थी और कहा था कि इससे कालाधन खत्म हो जाएगा, लेकिन कालेधन का आजतक अता-पता नहीं है I इतना ही नहीं आरबीआई को कितना कालाधन मिला इस चीज का कोई खुलासा अभी तक नहीं हुआ है I उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद बीजेपी नेता बौखलाए हुए हैं, आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई करेगी I

सीएम ने कहा कि जैसे कोई जानवर घायल होने पर और ज्यादा हिंसक हो जाता है, ठीक उसी तरह बीजेपी कर्नाटक में हार के बाद बौखलाई हुई है और इस वजह छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ ईडी की कार्रवाई करवाएगी I

सीएम बघेल ने कहा कि सभी लोगों पर केंद्र ने कोरोनाकाल में लॉकडाउन थोपा, लेकिन उसका कोई सही प्रभाव नहीं हुआ और केवल नुकसान झेलना पड़ा, महंगाई और किसानों की आय के आंकड़ों को लेकर भी सीएम बघेल ने केंद्र सरकार की खिंचाई की I उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है और किसानों की आय की जगह समस्याएं बढ़ रही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *