काशीपुर में बीजेपी के नए दफ्तर का भूमि पूजन, कार्यक्रम में शामिल सीएम पुष्कर सिंह धामी

काशीपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर में बीजेपी के नए ऑफिस के भूमि कार्यक्रम में शामिल हुए I इसके बाद सीएम धामी ने जसपुर, गदरपुर, बाजपुर और काशीपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए 354 करोड़ की 113 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.इसमे 287.36 करोड़ से ज्यादा की 102 योजनाओं का शिलान्यास और लोक निर्माण विभाग की लगभग 67.91 करोड़ से ज्यादा की 11 योजनाओं का लोकार्पण भी किया गया I

इस मौके पर सीएम धामी ने एक सभा को संबोधित किया और कहा कि अगर आज हमारी पार्टी दुनिया के सबसे बड़े संगठन के रूप में अपनी यश पताका को दुनियाभर में फहरा रही है तो इसके पीछे करोड़ों कार्यकर्ताओं का समर्पण, श्रद्धा, विश्वास और कड़ी मेहनत है I

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के दिशानिर्देश में भारत राष्ट्रीय स्तर पर विकास के नई-नई ऊचाईयों को छूआ है तो वहीं वैश्विक स्तर पर एक सशक्त, सामर्थ्य और आत्मनिर्भर देश के रूप नई पहचान हासिल कर रहा है I पहले के समय में जब कोई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम होते थे तो मुंबई और दिल्ली में हुआ करते थे हमें पता भी नहीं होता था कि विदेशों से प्रतिनिधि आ रहे हैं और चले जा रहे हैं लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें जो G20 की अध्यक्षता का काम मिला है, अब भारत के छोटे-छोटे शहरों में G20 के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं.उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिस ’’नव भारत’’ के निर्माण के यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, उसमें हम सभी कार्यकर्ताओं ने अपने श्रम की आहुति देनी है और एक भारत और श्रेष्ठ भारत के महासंकल्प को साकार करना है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *