Bharat jodo naya yatra: ‘भारत जोड़ो न्याय’ के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दोपहर दो बजे झारखण्ड की राजधानी के प्रभात तारा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लगातार तीन दिनों से झारखंड में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. पाकुड़ से शुरू हुई यात्रा कई जिलों से गुजरते हुए सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची में प्रवेश करेगी. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि यात्रा बूटी मोड़ से निकलेगी और बरियातू, हरमू, शहीद चौक होते हुए मैदान पहुंचेगी, जिसके बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसे पूर्व अध्यक्ष संबोधित करेंगे।
ये रहे मौजूद
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राहुल गांधी. इस जनसभा में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद रहेंगे। इसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष, मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी और आम जनता की भागीदारी होगी।
भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज फिर से गोविंदपुर मोड़, धनबाद से शुरू हुई, जो बिरसा मुंडा चौक बैंक मोड़, धनबाद, जोधाडीह मोड़, राजेंद्र नगर, जैना मोड़ बोकारो. स्टील सिटी, गोला होते हुए रामगढ़ पहुंचे।
राहुल गांधी का संबोधन
अपनी न्याय यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जल, जंगल और जमीन बचाने की पक्षधर है. “पार्टी आदिवासियों, दलितों और ओबीसी समुदायों को अधिकतम रोजगार प्रदान करती थी। आज, केंद्र उद्यमों का समर्थन कर रहा है। जो बचे हैं उन्हें सरकार बेच रही है और बेचने की कोशिश कर रही है, देश में बेरोजगारी इतनी चरम पर है कि पिछले 45 वर्षों में कभी नहीं रही, फिर भी अंधी और बहरी केंद्र सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है और अपने पूंजीपति का समर्थन कर रही है दोस्तों।”
पार्टी प्रमुख ने कहा कि अगर देश की जनता अब भी नहीं चेती तो संभव है कि अगली बार तानाशाही सरकार हमें वोट देने का मौका भी न दे, लेकिन मोदी युवाओं को अपने साथ रखकर अपने पूंजीपति मित्रों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाने का काम करेंगे. देश के बेरोजगार अभी भी काम कर रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, जय राम रमेश, राजेश ठाकुर, के राजू, कन्हैया कुमार, चेतन चौहान, काजी निजामुद्दीन, ज्योति सिंह, अमूल्य नीरज खलको, राकेश सिन्हा, सतीश पाल मुंजानी, मानस सिन्हा, जयशंकर पाठक, न्याय यात्रा में शामिल हुए गजेंद्र. सिंह, हृषिकेश सिंह, मदन मोहन शर्मा, मोहम्मद तौसीफ प्रमुख रूप से उपस्थित थे।