अतुल पंडित, एक ऐसा नाम जो संगीत के क्षेत्र में बड़ी तेजी से उभरता हुआ सितारा और एक ऐसी प्रतिभा है जो बड़ी तेजी के साथ संगीत और गायकी के क्षेत्र मे एक बेहतरीन मुकाम बना चुके है l अपने करियर की शुरुआत मे अतुल माता की चौकी एवं भजन संध्या मे गाया करते थे और फिर अलीगढ से दिल्ली का रुख किया l
दिल्ली मे ये जबरदस्त मेहनत की और अपनी गायकी को अलग अलग तरीके से परखना शुरू किया l यहां भी इनका संघर्ष कम नहीं हुआ l उनको होटल और रेस्तरा मे भी गाने पड़े l इस संघर्ष ने अतुल के हौसले को कम नहीं बल्कि और बढ़ाया और प्रतिभा को निखारा l हम वो पत्ते नहीं जो शाखों से टूट जाए, कोई आंधी को कहे जरा औकात में रहे l
अतुल पंडित लोकप्रिय होने के साथ ही वर्सटाइल सिंगर है। अतुल का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में हुआ था । उन्होंने अपनी पढ़ाई अलीगढ़ से की और साथ ही अपने सिंगिंग कैरियर की शुरुआत शहर अलीगढ़ से की l rkm ग्लोबल मीडिया से बातचीत में अतुल ने अपनी जर्नी के बारे बताया और आने वाले उभरते हुए सितारों को भी संदेश दिया और साथ ही ये भी बताया कि कैसे अलीगढ़ से दिल्ली आकर वो बार में गाना गाते थे….उन्होंने आने वाली पीढ़ी को संदेश दिया कि धूम्रपान से दूर रहें। अतुल ने ये भी बताया कि मुंबई के सफर भी कोई आसान नहीं थी ।आपको बता दे की अतुल ने बॉलीवुड के अनेको बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम किया है । हाल ही में अतुल ने एक गाना गया था ” आज पिया घर आयेंगे” जो फैन्स को बहुत ही पसंद आया और सोशल मीडिया पर जम कर वायरल भी हुआl हालांकि इसका ओरिजनल वर्शन कैलाश खेर का है।
अतुल को कई अवार्ड से भी नवाज़ा जा चूका हैं l
उन्हें अमर उजाला एक्सलेंस अवार्ड 2021
इंडियाज रियल हीरो अवार्ड 2020
अलंकार अवार्ड 2019
दैनिक जागरण अवार्ड 2019
बेस्ट लाइव परफॉर्मर इन नार्थ इंडिया 2018
मिल चुके हैं l
rkm global media के तरफ से सिंगर अतुल पंडित को उनके बेहतर जीवन के लिए ढेरों शुभकामनायें l