[ad_1]
Attack on Administration Team in Ujjain: उज्जैन में अतिक्रण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों का गुस्सा बुलडोजर पर भी फूटा. एक बुलडोजर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हमले में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्रशासन की टीम सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने गई थी. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संतोष टैगोर ने बताया कि ग्राम झितरखेड़ी में अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पहुंची थी. अतिक्रमण हटाने के आदेश पर बुलडोजर लेकर प्रशासन की टीम गांव पहुंची. बुलडोजर को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने बुलडोजर पर पथराव कर दिया.
अतिक्रण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
घटना का वीडियो भी सामने आया है. घटिया थाना में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एडीएम संतोष टैगोर ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने का एलान सुनकर ग्रामीणों की भीड़ अचानक मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे. सभी ने एकजुट होकर टीम पर पथराव कर दिया. हमले में महिलाएं भी शामिल थीं. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो के आधार पर आरोपियों की हो रही पहचान
वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पहचान होने के बाद बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या और बढ़ सकती है. उज्जैन जिले में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत हजारों करोड़ रुपए कीमत की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जा चुका है. ताजा मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है.