मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मोती लाल नेहरू स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती समारोह में एलान किया कि भोपाल में महाराणा प्रताप लोक बनेगा। वहीं, उन्होंने राणा प्रताप कल्याण बोर्ड बनाने का भी एलान किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि हम लव जिहाद और धर्मांतरण कराने वालों को नहीं छोड़ेंगे।
भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोती लाल नेहरू स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती समारोह में एलान किया और कहा कि भोपाल में महाराणा प्रताप लोक बनेगा I वहीं, उन्होंने राणा प्रताप कल्याण बोर्ड बनाने का भी एलान किया I इस मौके पर सीएम ने कहा कि हम लव-जिहाद और धर्मांतरण कराने वालों को नहीं छोड़ेंगे I
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में कई षड्यंत्रकारी सनातान संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने हिज्ब उत तहरीर का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों आतंकियों को पकड़ा गया I ये लोग लव जिहाद और धर्मांतरण कराते थे, फिर आतंकवाद की तरफ ले जाते थे I इससे पहले हमने जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के आंतकियों को पकड़ा I
मुख्यमंत्री ने कहा कि राणा प्रताप के चरणों को प्रणाम कर संकल्प लेता हूं कि ऐसे लोगों को हम किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे I उन्होंने कहा कि आतंकियों से लड़ना हमारा धर्म है, हम आतंकवाद के खिलाफ सारी व्यवस्था बनाएंगे I इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, राणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह भोपाल के अनुआभान टेकरी पर आज राजमाता महारानी पद्यावती की 15 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर उनके चरणों में प्रणाम किया I
सीएम ने कहा कि मैं प्रफुल्लित हूं कि आज एक संकल्प पूरा हुआ है, मनुआभान की टेकरी को हम राजमाता महारानी पद्यावती के स्मारक के रूप में विकसित कर रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लें I मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह ने हल्दी घाटी की मिट्टी भेंट की I
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये माटी महाराणा प्रताप के शौर्य को हमेशा याद दिलाएगी, उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम लेते ही सिर झुक जाता है I ऐसा शौर्य कहीं देखने को नहीं मिलता I महाराणा प्रताप ऐसे शूरवीर थे, जिनके नाम से रोम-रोम पुलकित हो जाता..अकबर युद्ध के लिए 1 लाख सैनिक के साथ आया और महाराणा प्रताप ने 20 हजार सैनिकों के साथ ही छक्के छुड़ा दिए I मुख्यमंत्री ने 22 मई महाराणा प्रतााप की जयंती पर मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित करने पर कहा कि हमने कोई उपकार नहीं किया, हमने ऋण उतारा है I