अमिताभ बच्चन का स्कूल फिर विवादों में, प्रधानाचार्य समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज लिए नैनीताल का शेरवुड कॉलेज का विवादों से पुराना रिश्ता

अनेक हस्तियों तथा सेना के उच्च पदों पर आसीन दर्जनों अधिकारियों की पाठशाला रहा नैनीताल का प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज अब प्रतिभाओं के लिए नही बल्कि विवादों की वजह से चर्चा में है।

उत्तराखंड: नैनीताल का शेरवुड कॉलेज एक बार फिर से विवादों में है I सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के इस स्कूल के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू और मैट्रेस रिचा पाण्डेय समेत मणि सर पर थाने मे मुकदमा दर्ज है l

इस बार कक्षा 6 के छात्र के परिजनों ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाया है l बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चे को टॉर्चर करने के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप मढ़ा है l परिजनों का आरोप है कि कई दिनों से बच्चे के साथ यह सब कुछ स्कूल मे हो रहा था लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया l

इतना ही नहीं बच्चे के परिजनों ने तहरीर में कहा है कि वह स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जब उन्होंने यह सवाल उठाया तो स्कूल प्रबंधन ने उनके साथ भी बदसलूकी की और कमरे में बंद कर दिया l हालांकि अभी इस मामले पर स्कूल प्रबंधन का कोई भी पक्ष सामने नहीं आया है l

या कोई पहला मौका नहीं कि शेरवुड कॉलेज पर इस तरह के आरोप लगे हैं I 2014 में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से नेपाल के छात्र शान प्रजापति की मौत हो गई, कोर्ट ने इस मामले में प्रधानाचार्य समेत अन्य 2 को 2 साल के लिए सजा सुनाई थी l

इसके अलावा रामनगर में स्कूल ग्रुप घूमने के दौरान भी ट्रैक्टर ट्रॉली में हादसा हुआ था जिसमें 2 की मौत हो गई थी और कई छात्र घायल हो गए थे स्कूल की संपत्ति को लेकर भी विवाद जारी है आगरा और लखनऊ डायस की लड़ाई संपत्ति को लेकर है तो कब्जे को लेकर भी यह आमने-सामने रहे हैं और अभी मामला कोर्ट में लंबित है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *