[ad_1]
US on Chinese Spy Balloon: स्पाई बैलून को लेकर अमेरिका और चीन के बीच विवाद और गहराने की संभावना दिख रही है. इस बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन पियरे ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को संदिग्ध चीनी स्पाई बैलून के बारे में जानकारी दी गई थी.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा की टीम लगातार राष्ट्रपति को इस मामले से अपडेट कर रहे हैं. चीन के स्पाई बैनून (Spy Balloon) पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अमेरिका (America) का दावा है कि उनके न्यूक्लियर लॉन्च साइट के ऊपर चाइनीज स्पाई बैलून (Chinese Spy Balloon) देखा गया. हालांकि चीन ने इसे लेकर सफाई भी पेश की है.
सुरक्षा टीम के साथ संपर्क में बाइडेन
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन ने एक अनौपचारिक ब्रीफिंग के दौरान कहा, “स्पाई बैलून के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडेन को मंगलवार (31 जनवरी) को जानकारी दी गई थी. उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित ब्रीफिंग और अपडेट मिल रहे हैं. मैं सिर्फ वही दोहराना चाहता हूं जो पेंटागन ने पहले कहा था. जैसा कि आप सभी जानते हैं, हमने अमेरिका के ऊपर एक स्पाई बैलून का पता लगाया है और उस पर नजर रख रहे हैं. यह जमीन पर लोगों के लिए सैन्य या शारीरिक खतरा पेश नहीं करता है.”
स्पाई बैलून से कितना खतरा?
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने बताया कि स्पाई बैलून को लेकर संक्षिप्त जानकारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेना को विकल्प पेश करने के लिए कहा था. उत्तरी कमान के कमांडर सहित सैन्य अधिकारियों ने जमीन पर लोगों की सुरक्षा और जोखिम के कारण तेज गति से कार्रवाई नहीं करने का सुझाव दिया था.
ब्लिंकन के दौरे पर व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने सहमति के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के चीन दौरे को रद्द कर दिया गया. एक आम सहमति थी कि कि यात्रा करना उचित नहीं है. स्पाई बैलून को लेकर चीन की सफाई अफसोसजनक है. अमेरिकी आसमान में चाइनीज स्पाई बैलून को लेकर उन्होंने कहा कि ये हमारी संप्रभुता के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है और यह स्वीकार नहीं है.
चीन ने क्या दी थी सफाई?
व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन के नेतृत्व में हम चीन को पछाड़ने, अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने और पहले से कहीं अधिक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि चीन ने सफाई देते हुए कहा था कि ये सिविल बैलून है, जिसका इस्तेमाल अनुसंधान और मुख्य रूप से मौसम संबंधी उद्देश्यों के लिए किया जाता है. ये गलती से अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चला गया था.
ये भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: अमेरिका की बिजनेस वुमन का पुतिन को अटपटा ऑफर, कहा- खत्म कर दी जंग तो भेजूंगी…
[ad_2]
Source link