Airlines News Passenger Had To Go To Patna Indigo Airlines Reached Udaipur Rajasthan

 

पटना: एक बिहार के यात्री को एयरलाइंस (Airlines) से पटना पहुंचना था लेकिन वो उदयपुर पहुंच गया. दरअसल इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) एक यात्री को पटना के बजाय उदयपुर पहुंचा दिया. इस मामले में शुक्रवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच का आदेश का जारी किया है. इसमें कहा गया है कि यात्री को पटना की इंडिगो की फ्लाइट (Flight) में सवार होना था, लेकिन इसके बजाय वह उदयपुर (Udaipur) जाने वाली इंडिगो की दूसरी फ्लाइट में सवार हो गया. घटना 30 जनवरी की बताई जा रही है. वहीं, इससे पहले स्पाइस जेट की फ्लाइट ने मुबंई से यात्रियों को दरभंगा के बजाए पटना छोड़ दिया था.

उदयपुर एयरपोर्ट पर हुआ गलती का एहसास

इस मामले को लेकर डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफसर हुसैन नाम के यात्री ने इंडिगो की उड़ान 6ई-214 के जरिए पटना के लिए टिकट बुक किया था. यात्री निर्धारित फ्लाइट में सवार होने के लिए 30 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन वह गलती से इंडिगो की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई-319 में सवार हो गया. वहीं, यात्री को गलती का एहसास उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही हुआ. जिसके बाद उन्होंने उदयपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिन्होंने बाद में एयरलाइन को मामले की जानकारी दी. एयरलाइन ने कथित तौर पर उसी दिन उन्हें वापस दिल्ली और फिर 31 जनवरी को पटना भेजा.

मामले में मांगी गई रिपोर्ट 

डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है और एयरलाइन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. डीजीसीए यह पता लगाएगा कि यात्री के बोर्डिंग पास को अच्छी तरह से स्कैन क्यों नहीं किया गया और बोर्डिंग से पहले बोर्डिंग पास को नियमानुसार दो जगह पर जांचा जाता है तो वह गलत फ्लाइट में कैसे चढ़ गया?

दरभंगा के बजाए पहुंचा दिया था पटना

वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई से यात्रियों ने दरभंगा के लिए फ्लाइट ली थी लेकिन उन्हें देर शाम पटना एयरपोर्ट पर लाकर छोड़ दिया गया. इसके बाद यात्रियों ने जमकर बवाल काटा. यात्रियों का कहना था कि उन्होंने मुबंई से दरभंगा के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट का टिकट लिया था. यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के कर्मियों से पूछा तो बताया गया कि आप लोगों की यात्रा पूरी हो गई. यहां से खुद व्यवस्था कर सबको दरभंगा जाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *