दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की कमी को लेकर काफी बड़ा दावा किया है I सीएम केजरीवाल ने कहा कि साल 2016 में कुल 26 दिन ऐसे थे, जिस दिन प्रदूषण का स्तर सबसे ज्य़ादा रहा था I
इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ज्यादा था.लेकिन साल 2022 में ये घटकर केवल 6 दिन रह गया है I साल 2016 में 124 दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में थी, जो साल 2022 में महज 72 हो गई है I केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के प्रयासों और 2 करोड़ जनता के संघर्ष के कारण दिल्ली में प्रदूषण लगातार कम हो रहा है I
केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साल से समर ऐक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है, जिसके कारण से आगे जाकर स्थिति ओर ज्यादा अच्छी होगी इसलिए सरकार प्रदूषण रोकने के उपाय भी इसी आधार पर कर रही है I सर्दियों में विंटर एक्शन प्लान लागू किया था I
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल ने गर्मियों में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए समर एक्शन प्लान की घोषणा कर दी है I इसमें धूल और खुले में कूड़ा पर सख्त नजर रखी जाएगी I प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं, जो प्रदूषण रोकने के उपायों की निगरानी करेगी, 30 विभागों ने मिलकर समर एक्शन प्लान बनाया है और इसके 14 मुख्य बिंदु है I
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर्दी और गर्मी में प्रदूषण के अलग-अलग कारण होते हैं I गर्मियों में प्रदूषण का मुख्य कारण धूल है I इसे रोकने के लिए 84 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, जिससेसड़कों की सफाई मशीनों से कराई जा सके I
इसके साथ ही 609 पानी के स्प्रिंकलर लगाए जा रहे हैं और 185 मोबाइल एंटी स्मॉग गन भी लगाई जा रही हैं, ये सब तो सरकार के पास मौजूद हैं I इसके अलावा सरकार 70 इंटीग्रेटेड मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन और 250 इंटीग्रेटेड वाटर स्प्रिंकलर खरीदेगी.पीडब्ल्यूडी की सड़कें मेकेनिकल मशीनों से साफ होंगी, जबकि छोटी सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा.इससे मिट्टी उडना बंद हो जाएगी I