खरगे के बाद बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, सोनिया गांधी को बताया विष कन्या; कांग्रेस ने साधा निशाना

रायपुर, छत्तीसगढ़: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हैं और राजनीति इस समय गर्मायी हुई है I बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की जुबान कुछ इस तरह फिसली कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया I जिसमे उन्होंने पीएम मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से कर दी I

कलबुर्गी में एक जनसभा में मल्लिकार्जुन के बयान के बाद बीजेपी की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखी जा रही है I लेकिन अब इसके बाद राज्य में बीजेपी विधायक ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे डाला I कर्नाटक में बीजेपी के विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को विषकन्या तक कह डाला I

कर्नाटक के बीजेपी विधायक की तरफ से इस तरह के बयान के बाद अब कांग्रेस की तरफ से जवाबी हमला किया गया है I इस बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पूछा कि बासनगौड़ा यतनाल के बयान पर पीएम मोदी और अमित शाह का क्या कहना चाहेंगे?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा समझ में आ गया है I सीएम ने इस मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तरफ से FIR भी दर्ज कराने की बात कही है I उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करती है I उनके राष्ट्रीय नेताओं ने सोनिया गांधी के बारे में कितनी बार अनर्गल बातें कही हैं I बीजेपी को ही दूसरे के बारे में बोलने का अधिकार है, लेकिन दूसरों के बोलने से तकलीफ होती है I

जिस तरह से मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान को लेकर वे देशभर में विरोध कर रहे हैं I फिर भी खड़गे ने बड़प्पन दिखाते हुए अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन आज उनके विधायक सोनिया गांधी को विषकन्या कह रहे हैं I

आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सभी दल चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं I कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये आपत्तिजनक बयान भी कुलबर्गी में हुई एक जनसभा में दिया है I इस बयान से पहले उन्होंने पीएम को पहले अच्छा इंसान बताया था और फिर उनकी भाषा अभद्र होने लगी I उन्होंने कहा, पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं I आप सोच सकते हैं कि ये जहर है या नहीं I अगर आप इसके संपर्क में आते हैं तो आपकी जान चली जाएगी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *