Politics News: विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में बड़े स्तर पर हुए बदलाव, MP में जीतू पटवारी तो छत्तीसगढ़ में चरणदास महंत को बड़ी जिम्मेदारी

Politics News: कांग्रेस ने हाल के विधानसभा चुनावों में हार के बाद, मध्य प्रदेश इकाई में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने बदलाव को अमलीजामा पहनाते हुए शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जगह पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को राज्य इकाई का नया अध्यक्ष बनाया है.

बता दें कि पिछली 3 दिसंबर को 5 राज्यों के घोषित चुनाव नतीजों में करारी हार के बाद पार्टी नेतृत्व ने कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने को कहा था. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पांच वर्षों से अधिक समय से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे.

कांग्रेस का यह कदम 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखकर किया गया है. साथ ही 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में मिली करारी हार के मंथन के तहत किया गया है.

गौरतलब है कि पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के जरिए जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल का नेता और हेमंत कटारे को उपनेता चुना गया है।

इसी के साथ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पार्टी का हार पर मंथन करते हुए राज्य में चरणदास महंत को विधायक दल का नया नेता नियुक्त किया है। वह पिछली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष थे। वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पद पर बनाए रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। हाल ही में हुए इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 230 सदस्यीय सदन में 163 सीट जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी है. कांग्रेस सिर्फ 66 सीट ही जीत सकी. हालिया चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में 35 सीट पर जीत मिली. भारतीय जनता पार्टी ने 54 सीट हासिल करके पांच साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *