जालंधर, पंजाब: आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ चुनाव प्रचार किया I
केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अपनी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू के पक्ष में जालंधर सेंट्रल में रोड शो किया I इस दौरान सीएम केजरीाल ने जालंधर की जनता से आप प्रत्याशी सुशील रिंकू को वोट देने की अपील की और कहा कि आप सरकार ने एक साल के अंदर जनता से किए गए वादों को पूरा किया है, इसलिए जनता आप प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाए I
केजरीवाल ने कहा कि मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने पिछले एक साल में पंजाब में काफी काम किया है और मुफ्त बिजली, नौकरी और अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने के अपने फैसलों को सूचीबद्ध किया है,उन्होंने दावा किया कि आप सरकार की तरफ से इतना काम पंजाब ने कभी नहीं देखा I अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी समेत दिल्ली का कोई भी बड़ा नेता यहां वोट मांगने नहीं आया, क्योंकि उन्हें आपके वोट की जरूरत ही नहीं है I
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जनता ने 60 साल तक कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन हम जनता से सिर्फ ग्यारह महीने के लिए आप को वोट देने के लिए कहे रहे है, अगर आपको हमारी पार्टी का काम पसंद नहीं आया, तो 2024 के आम चुनाव में उसे वोट न दें I
केजरीवाल ने कहा कि 10 साल में आप लोगों के प्यार की वजह से राष्ट्रीय पार्टी बन गई है I आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद जरूरी आरक्षित सीट पर उपचुनाव 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी I