[ad_1]
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने टेली मेडिसिन से एम्स ऋषिकेश और चारों राजकीय मेडिकल कॉलेजों को जोड़ दिया है। सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ से शाम छह बजे तक डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं।
Joshimath: भविष्य की चिंता में बढ़ा तनाव… जोशीमठ के कई लोग डिप्रेशन का शिकार, हेल्पलाइन पर मांग रहे मदद
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन सेवा आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को ई-संजीवनी के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से निशुल्क परामर्श एवं उपचार मिल रहा है। प्रदेश में अब तक नौ लाख लोग टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ ले चुके हैं। उत्तराखंड टेली कंसलटेशन प्रदान करने के मामले में देशभर में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेली मेडिसिन को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस है। इसके लिए एम्स ऋषिकेश के अलावा राजकीय मेडिकल काॅलेज दून, श्रीनगर, हल्द्वानी व अल्मोड़ा को भी इस सेवा से जोड़ा गया है।
इनसे ले सकते हैं परामर्श
नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं शल्य क्रिया विशेषज्ञ
[ad_2]