[ad_1]
JEE Main 2023 Answer Key Challenge Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, आज यानी 04 फरवरी 2023 के दिन जेईई मेन एग्जाम सेशन वन की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए विंडो बंद कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन की सेशन वन की आंसर-की पर आपत्ति करना चाहते हों, वे आज के आज आवेदन कर दें. इसके लिए उन्हें एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeemain.nta.nic.in. ऑब्जेक्शन करने के लिए विंडो 2 फरवरी को खुली थी और आपत्ति करने की लास्ट डेट आज रात 7.50 बजे तक है. इस समय के पहले फॉर्म जरूर भर दें.
इसके बाद जारी होगी फाइनल आंसर-की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पेपर वन (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बी.आर्क), और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) की प्रोविजनल आंसर-की साथ में क्वैश्चन पेपर, रिकॉर्ड रिस्पांस के साथ 2 तारीख को रिलीज किए थे. एक बार आपत्तियां आ जाने के बाद एक्सपर्ट पैनल उन पर विचार करेगा और इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी.
आंसर-की चैलेंज करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये फीस प्रति प्रश्न के हिसाब से देनी होगी. ये फीस नॉन-रिफंडेबल है जिसकी वापसी नहीं होगी.
कैसे डाउनलोड करें आंसर-की और कैसे करें आपत्ति
- आपत्ति करने के लिए सबसे पहले आपको आंसर-की डाउनलोड करनी होगी. इसके लिए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nta.nic.in पर.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – ‘JEE Main Session 1 (2023) – Answer Key Challenge’. ऐसा करते ही एक एक्सटर्नल वेबसाइट खुल जाएगी.
- इस वेबसाइट पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें. इसके अलावा अपनी डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर भी ऐड करें.
- इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. ऐसा करने पर आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और एक बार आंसर-की चेक करने के बाद अगर आप उस पर आपत्ति करना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही ऐसा करें.
- अब सबमिट बटन दबा दें और फॉर्म डाउनलोड कर लें.
- रिवाइज्ड आंसर-की के आधार पर फाइनल आंसर-की जारी होगी और नतीजे तैयार किए जाएंगे.
आपत्ति करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SBI CBO परीक्षा 2022 के इंटरव्यू लेटर जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link