काश पटेल बने FBI के नए डायरेक्टर, भगवद गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

काश पटेल ने अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के निदेशक पद की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने गीता पर हाथ रखकर पद की जिम्मेदारी संभाली। आपको बता दें कि काश पटेल भारतवंशी और डोनाल्ड ट्रंप के सबसे वफादार है और वो एफबीआई का नेतृत्व करने वाले नौवें व्यक्ति बने हैं। ये शपथग्रहण समारोह वॉशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस के आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस की इमारत में आयोजित किया गया। काश पटेल को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने पद की शपथ दिलाई। काश पटेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट से 51-49 मतों के अंदर से मंजूरी मिली। दो सीनेट से उनके खिलाफ मतदान किया।

काश पटेल की नियुक्ति पर डेमोक्रेट्स ने जताई चिंता

काश पटेल पूर्व में एक आतंकवाद विरोधी अभियोजक और रक्षा सचिव के चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं। वो एफबीआई की आलोचना भी कर चुके हैं। उनकी नियुक्ति को लेकर डेमोक्रेट्स ने चिंता जताई है कि उनके नेतृत्व में एजेंसी की स्वायत्तता प्रभावित हो सकती है। काश पटेल ने क्रिस्टोफर रे की जगह ली है जिन्हें 2017 में ट्रंप ने नियुक्त किया था। लेकिन बाद में उनके साथ मतभेद के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। आपको बता दें कि एफबीआई निदेशकों का कार्यकाल 10 साल का होता है। ताकि राजनीतिक उठापटक से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *