Bharatpur Kama Demanded To Be Named A District Movement Intensified Warning Issued For Congress MLA Zahida Khan

 

Bharatpur News: भरतपुर के कामां को जिला बनाने की मांग पर आंदोलनकारी अड़ गए हैं. 74 दिनों से अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना जारी है. मेव समाज के लोग आंदोलन में विधायक जाहिदा खान की भूमिका से नाराज हैं. उन्होंने कामां को जिला बनाने की आवाज नहीं उठाने पर विधायक की कोठी में आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. वीडियो में एक किसान चेतावनी देते हुए कह रहा है कि कामां को जिला नहीं बनवाने पर विधायक जाहिदा खान की कोठी में आत्महत्या कर लेंगे. घटना की जिम्मेदारी जाहिदा खान की होगी.

कामां को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो पहाड़ी थाना क्षेत्र के धीमरी गांव का बताया जा रहा है. 26 जनवरी को धीमरी गांव के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम था. गणतंत्र दिवस समारोह में ग्रामीणों की मौजूदगी के बीच एक शख्स ने खुली चेतावनी दी. इकबाल नामक शख्स ने कामां को जिला बनाने में स्थानीय विधायक जाहिदा खान की भूमिका से नाराजगी जताते हुए 36 बिरादरी की सोच बताई. उसने कहा कि कामां जिला बनना चाहिए.

विधायक की कोठी में आत्महत्या की चेतावनी

विधायक की तरफ से मेहनत और कोशिश नहीं होने पर जाहिदा खान की कोठी में आत्महत्या कर लेंगे. घटना की जिम्मेदार विधायक जाहिदा खान होंगी. कामां कस्बे के लोग लगभग 74 दिन से आंदोलन चला रहे हैं. लाल दरवाजे पर आंदोलनकारियों का धरना जारी है. जनता के आंदोलन पर कामां से कांग्रेस की विधायक जाहिदा खान की प्रतिक्रिया आज तक नहीं आई है. सभी विधायक सरकार के सामने क्षेत्र की समस्या और मांग को प्रमुखता से रख रहे हैं. विधायक जाहिदा खान ने सरकार से जिला बनाने की मांग करना तो दूर आंदोलन का सार्वजनिक रूप से समर्थन तक नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *