बांग्लादेश में फिर अशांत हो गया है। अवामी लीग के 6 फरवरी को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले राजधानी ढाका समेत कई शहरों में हिंसा शुरू हो गई है। प्रदर्शन ने ढाका के धानमंडी इलाके में स्थित शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला कर दिया है। आपको बता दें कि हमला करने वाले बुलडोजर लेकर पहुंचे थे। घर को तहस-नहस करने के बाद उन्होंने शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग के हवाले कर दिया। हजारों की संख्या में पहुंचे अवामी लीग समर्थक, कार्यकर्ताओं और नेताओं की गिरफ्तारी हुई है।
फिर सुलग गया बांग्लादेश
अवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक पहले बांग्लादेश में हालात गंभीर बने हुए हैं। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक उपद्रवी गेट तोड़कर जबरन शेख मुजीबुर्रहमान के घर के अंदर घुस गए और घरों की छतों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि ये विरोध प्रदर्शन पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के एक ऑनलाइन भाषण के जवाब में शुरू हुआ है। हालांकि रात 9 बजे बुलडोजर से घर को ध्वस्त करने की धमकी दी थी लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे 8 बजे से शुरू कर दिया। और एक रैली के रूप में वो आवास में घुस गए और मेन गेट को तोड़कर अंदर घुस गए और बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की। शेख मुजीबुर्रहमान बांग्लादेश के संस्थापक है।