प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे। वो सुबह करीब 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वो प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे। जहां से वो 10.45 पर अरेल घाट जाएंगे। वो अरेल घाट पर नाव से महाकुंभ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ मेले में 11 से 11.30 बजे का समय आरक्षित है। हालांकि पीएम मोदी पवित्र स्नान के बाद 11.45 बजे वोट के जरिए अरेल घाट लौटेंगे। यहां से वो डीपीएस हैलीपेड होते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे वायुसेना के विमान से प्रयागराज से लौट जाएंगे।
4 फरवरी को प्रयागराज आ रहे हैं योगी यादित्यनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 फरवरी के दौरे से पहले योगी यादित्यनाथ 4 फरवरी को प्रयागराज आ रहे हैं। वो पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम ने सोमवार को संगम में रिहर्सल भी की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री का पहले कुंभ में हुए कार्यो को देखने का भी कार्यक्रम था। साथ ही अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन की भी बात कही जा रही थी। फिलहाल अब नए प्रोटोकॉल में परिवर्तन किया गया है।