महाकुंभ भगदड़- मृतकों के परिवार को 25-25 लाख, जांच कमेटी गठित

महाकुंभ के संगम नोज पर हुई भगदड़ में मरनेवालों की संख्या 30 हो गई है। जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। मेला प्रशासन की तरफ से जानकारी साझा की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ ही न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। महाकुंभ मेला डीआईजी के मुताबिक मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान था। अखाड़ा क्षेत्र में भीड़ का दबाव बना और भीड़ दूसरी तरफ कूद गई। डीआईजी के मुताबिक कुल 90 लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया था जिसमें से 30 लोगों की मौत हो गई।

श्रद्धालुओं ने बैरिकेड्स तोड़ा- डीआईजी

मेला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि कुछ श्रद्धालुओं ने बैरिकेड्स तोड़कर आगे निकलना चाहते थे। इस दौरान कुछ श्रद्धालु सो रहे थे जो कुचल दिए गए। डीआईजी ने बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था। प्रशासन के मुताबिक घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है। प्रशासन ने बताया कि 30 मृतकों में से 25 की पहचान हो गई है। कर्नाटक के 4 और गुजरात का एक श्रद्धालु था। महाकुंभ में हादसे के बाद सीएम योगी ने दिल्ली का दौरा टाल दिया है। आपको बता दें कि सीएम योगी कल चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली आने वाले थे लेकिन अब लखनऊ से हादसे के बाद के घटनाक्रम पर नजर रखें हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *