राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए हर तरह के विदेशी सहायता पर रोक लगा दी है। इससे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की मुसीबत बढ़ गई है। अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी ने शनिवार को मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम बांग्लादेश सरकार को दी जाने वाली फंडिंग को सस्पेंड कर दिया है। ये शुक्रवार को अमेरिकी विदेश विभाग के उस आदेश के बाद आया है जिसमें सभी मौजूदा विदेशी सहायता को रोक दिया गया है। साथ ही ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश के तहत नई सहायता को भी रोक दिया गया है। इस सूची में हालांकि केवल इजरायल और मिस्र को बाहर रखा गया है।
राष्ट्रपति के पास भेजी जाएगी रिपोर्ट
एनपीआर के मुताबिक विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से हस्ताक्षर किए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सभी विदेशी सहायता की व्यापक समीक्षा 85 दिनों के अंदर पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद विदेश मंत्री के विचार और राष्ट्रपति को सिफारिश के लिए एक रिपोर्ट पेश की जाएगी।
यूनुस सरकार की मुश्किलें
ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा है कि अमेरिका की ओर से प्रदान की गई विदेशी सहायता अमेरिका के हितों और मूल्यों के साथ मेल नहीं खाती थी। यूएसएआईडी द्वारा बांग्लादेश को दी जाने वाली वित्तीय सहायता निलंबित करने के फैसले से यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं। यूएसएआईडी के अनुसार बांग्लादेश में इसका कार्यक्रम एशिया में सबसे बड़ा है जिसमें महत्वपूर्ण ग्लोबल फूड सिक्योरिटी और हेल्थ इनिशिएटिव के साथ-साथ महत्वपूर्ण लोकतंत्र, शासन, शिक्षा और पर्यावरण परियोजनाएं शामिल हैं। अमेरिका से मिल रही सहायता की बदौलत ही आर्थिक स्थिरता से निपटने में मदद मिली है। साथ ही बांग्लादेश के प्रमुख कपड़ा उद्योग में स्थिरता बहाल हुई है।