BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3, झूठे वादे करते हैं केजरीवाल- अमित शाह

दिल्ली चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने 25 जनवरी को पार्टी के संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो वादे करते हैं वो पूरे नहीं करते। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी। अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए संकल्प पत्र भरोसे और हम क्या हासिल कर सकते हैं इस बारे में है। यह झूठी उम्मीदों के बारे में नहीं है। 2014 में पीएम ने प्रदर्शन की राजनीति के लिए मंच तैयार किया है। हमने सभी समूहों के मतदाताओं से मुलाकात की है। युवा, महिलाएं, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों से चर्चा की गई है हमारा संकल्प पत्र पूरी दिल्ली को ध्यान में रखकर बनाया गया है।अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र काम करने का होता है। बीजेपी ने जितने भी चुनाव में वादे किए उनको पूरा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर ये संकल्प पत्र तैयार किया है।

केजरीवाल वादे करते हैं पूरे नहीं करते- अमित शाह

अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल वादे करते हैं लेकिन पूरे नहीं करते और मासूम सा चेहरा लेकर आ जाते हैं। केजरीवाल ने कहा था कि बंगला नहीं लेंगे लेकिन करोड़ उस बंगले की सजावट में खर्च कर दिए। इस सबका जवाब दिल्ली की जनता मांग रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल स्कूल, मंदिर, गुरुद्वारा किसी को भी नहीं छोड़ा सब जगह शराब की दुकानें खोल दी है। दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरका चला रहे हैं जो वादे करते हैं उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थिति होते हैं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है। अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में यमुना को साफ कर दूंगा और कहा था कि यमुना में डुबकी लगाऊंगा, इतजार कर रहे हैं कब आप यमुना में डुबकी लगाएंगे। केजरीवाल दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दिन में तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलावा कुछ नहीं किया। अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल जी आप बेल पर बाहर आए हैं आरोप खत्म नहीं हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *