आप झूठ बोलने की एटीएम मशीन- योगी आदित्यनाथ

दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे ऐसे में कोई भी पार्टी प्रचार में कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ को उतार दिया है। 23 जनवरी को योगी आदित्यनाथ की दिल्ली के किरोड़ी में जनसभा थी। किरोड़ी में योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि क्या आप यमुना में स्नान कर सकते हैं, यदि मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी संगम में स्नान कर सकते हैं तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं? योगी ने आम आदमी पार्टी को झूठ बोलने की एटीएम मशीन बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में रोहिंग्या को बसाया। इस बार लोग आप की बातों में नहीं आएंगे। अब लोग यूपी का विकास मॉडल देखना चाहते हैं। आम की सरकार ने दिल्ली को कूड़े का ढेर बना दिया है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार की दिल्ली का विकास कर सकती है।

‘आप की बांटो और राजनीति करो की पॉलिसी’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप की पॉलिसी बांटो और राजनीति करो की है। आप पार्टी ने जनता को गुमराह करने का काम किया है। जैसे यूपी में बीजेपी की सरकार काम कर रही है वैसे ही दिल्ली में बीजेपी की सरकार काम करेगी। डबल इंजन सरकार का फायदा दिल्लीवालों को भी मिलेगा। दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में अपना फैसला सुना दिया था अब विधानसभा चुनाव में भी वैसा ही फैसला करने का मन बना चुकी है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *