दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। छात्रों को विधानसभा चुनाव में आकर्षित करने के लिए उन्होंने बसों में छात्रों को फ्री सेवा देने की योजना बनाई है। साथ ही मेट्रो में स्टूडेंस को छूट देने का भी वादा किया है। उन्होंने पीएम को चिट्ठी में लिखा है कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के छात्रों को मेट्रो में 50 प्रतिशत की छूट हो। ताकि छात्रों पर बोझ कम पड़े। केजरीवाल ने कहा कि छात्रों का वित्तीय बोझ कम करने के लिए हम ये मांग कर रहे हैं इसे राजनीति से न जोड़े और इस पर जल्द से जल्द फैसला लें।
केजरीवाल की चुनावी वादों की छड़ी
विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने वादों की छड़ी लगा रखी है। इससे पहले वो महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा कर चुके हैं। जिसे लेकर विपक्ष उनपर निशाना साध चुका है।